एक बार एक व्यक्ति ने एक नया मकान खरीदा।
उसमे फलों का बगीचा भी था।
मगर पड़ोस के मकान पुराने थे,
और उनमें कई लोग रहते थे।
कुछ दिनों बाद उसने देखा,
कि पड़ोस के मकान से किसी ने बाल्टी भर कूड़ा उसके घर के दरवाजे पर डाल दिया है।
शाम को उस व्यक्ति ने एक बाल्टी ली,
उसमें ताजे फल रखे, और उस घर के दरवाजे की घंटी बजायी।
उस घर के लोग बेचैन हो गये।
और वो सोचने लगे, कि वह उनसे सुबह की घटना के लिये लड़ने आया है।
अतः वे पहले ही तैयार हो गये,
और बुरा भला बोलने लगे।
मगर जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला,
वे हैरान हो गये।
रसीले ताजे फलों से भरी बाल्टी के साथ, चेहरे पर मुस्कान लिये,
नया पड़ोसी सामने खड़ा था।
सब हैरान थे।
*उसने कहा- जो मेरे पास था वही मैं आपके लिये ला सका।*
सच है, जिसके पास जो है,
वही वह दूसरे को दे सकता है।
जरा सोचिये,
कि मेरे पास दूसरों के लिये क्या है?
*SONAL JAIN
CELEBRITY ASTROLOGER || TAROT CARDS || NUMEROLOGIST || VASTU || MATRIMONIALS ||
www.sonaljainvedic.com*